DID LIL MASTER Season 4 mein Jharkhand ke 5 Little Masters
प्रतिभा छुपाए नहीं छुपती, न ही किसी जगह की मोहताज होती है।
डीआईडी लिटिल मास्टर 4 के सुपर 16 में पहुंचे गोमिया के बच्चे
Choreographer - Ravison Tudu
Little Master -
- Karan Hansdah
- Puja Hansdah
- Nitin Tudu
- Aarti Kumari
- Pammi Marandi
आप शहर में रहें या छोटे गांव में प्रतिभा को लगन और कोशिश से पहचान मिल ही जाती है। ऐसा ही प्रतिभा के धनी हैं, कोयला खान के आसपास रहनेवाले ये बच्चे, जो अब डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर सीजन-4 के मेगा राउंड में पहुंचने के बाद सुपर 16 में भी अपनी जगह बना चुके हैं। अब ये टीवी पर अपने जलवे बिखेरने को तैयार हैं। झारखंड के बोकारो जिला के गोमिया के न्यू माइंस के रहनेवाले ये बच्चे सेलेक्शन होने के बाद अपने बेहतर डांस परफॉर्मेंस के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। इन बच्चों ने अपने चाचा से डांस सीखकर डीआईडी के मुश्किल पांच राउंड को पार किया है।
जिन बच्चों का हुआ है सेलेक्शन सभी सरकारी स्कूल के हैं छात्र
इन बच्चों को सुपर 16 राउंड के लिए टीवी कॉरियोग्राफर स्नेहा कपूर और जीतू मोनिया ने डांस की ट्रेनिंग दी। डीआईडी में सेलेक्ट हुए बच्चे करण कुमार हांसदा 13 वर्ष, पूजा हांसदा 10 वर्ष, नितिन कुमार टूडू 13 वर्ष, आरती कुमारी 9 वर्ष, पम्मी मरांडी 12 वर्ष के हैं। इनमें से करण, पूजा और नितिन गोमिया के राधाकृष्ण विद्या मंदीर के स्टूडेंटस हैं, जबिक आरती कुमारी और पम्मी मरांडी प्राथमिक विद्यालय न्यू माइंस से पढ़ाई कर रहे हैं।
ये बच्चे कई राउंड में लहरा चुके हैं परचम
डीआईडी लिटिल मास्टर सीजन 4 के मेगा राउंड में पहुंचने से पहले ये बच्चे पांच टफ राउंड पार कर चुके हैं। इन बच्चों ने पहले राउंड में 17 जनवरी को रांची में ऑडिशन दिया था। दूसरे राउंड में कोलकाता में 22 जनवरी को इन्होंने अपना परचम लहराया। तीसरे स्टूडियो राउंड में 17 फरवरी को मुंबई में इन बच्चों ने अपने जलवे से जजों के दिल जीते और मेगा राउंड के लिए सेलेक्ट कर लिये गये। 25 फरवरी को कोरियोग्राफी राउंड क्लियर करने के बाद 28 फरवरी को इन बच्चों ने मेगा राउंड क्लियर कर लिया।
बच्चों के चाचा रविनसन ही लेकर जाते हैं ऑडिशन दिलाने
ये सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं। इनके रिश्ते के चाचा रिवनसन मांझी इन बच्चों के कॉरियोग्राफर हैं. इन बच्चों को ऑडिशन दिलाने इनके चाचा रविसन ही लेकर जाते हैं। आज जब इनकी मेहनत रंग लायी है. वह बच्चों की सफलता से बेहद खुश हैं। आपको बता दें कि रविनसन एक कंप्यूटर कोचिंग सेंटर भी चालाते हैं और बच्चों को कंप्यूटर रिलेटेड ट्रेनिंग देते हैं। डांस रविसन का पैशन है और इसी पैशन के कारण ये बच्चों को डांस भी सीखाते हैं। गोमिया के 1 बी में ही इनका रविसन डांस एकेडमी हैं, जहां हर रोज ये करीब 25 बच्चों को डांस की ट्रेनिंग देते हैं।
*News Source
Dainik Bhaskar (6th March 2018)
Dainik Bhaskar (6th March 2018)
No comments